top of page

PEAK Dadhichi Award for Aagaas - 2017

Writer: hari krishnahari krishna

सामाजिक कार्यकर्ता और वर्तमान में आगाज फेडरेशन संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष जेपी  मैठाणी को प्लस एप्रोच फाउंडेशन ( स्पंदन) और सीएसआर टाइम्स ने दधिचि पुरस्कार से सम्मानित सदी  के महान क्रिकेटर पदम् श्री कपिल देव ने ट्राफी देकर सम्मानित किया । जेपी मैठाणी को दिल्ली के लोधी रोड स्थित स्कोप काम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपये की धनराशी के साथ सम्मानित किया ।

बीस साल से सामाजिक कार्यों और नए प्रयोगों के साथ ग्रामीणों के विकास के लिए कार्य कर रहे जेपी मैठाणी को सम्मानित पुरस्कार की घोषणा पर उनके प्रशंसकों और ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। मैठाणी ने सामाजिक सरोकारों, पत्रकारिता, ग्रामीण विकास, शराब विरोधी आन्दोलन और सोशियल आर्मी का गठन कर युवाओं को एकजुट करने की दिशा में अहम कार्य किए।

पहाड़ में इको टूरिज्म को प्रोत्साहन , स्थानीय हस्तशिल्प – रिंगाल के उत्पाद, डांस कंडाली और भांग के रेशों से कपड़ा बनाने सहित कई कार्यों के जरिये स्वरोजगार की राह तैयार की, जिसका बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला। रिंगाल हस्तशिल्प के 19 मास्टर प्रशिक्षकों को आगे बढ़ाया गया। हाल ही में भारत से बर्मिंघम गए हस्तशिल्पियों में पूर्व में आगाज की ओर से प्रशिक्षित उर्गम के धरमलाल भी शामिल थे। इस समूह को यूएचएचडीसी ने बर्मिंघम भेजा था।

जेपी मैठाणी ने चमोली के दशोली ब्लाक में महिला संगठनों और सोशियल आर्मी के साथ 1999 में सबसे बड़ा शराब विरोधी आन्दोलन चलाया।  शराब माफिया के षड्यंत्र का शिकार होकर जेपी मैठाणी को  वर्ष 2004 में 22 दिन जेल में भी रहना पड़ा और बाद में न्यायालय ने उनको बाइज्जत बरी किया।







Comments


Alaknanda Ghaati Shilpi Federation

Pipalkoti, District - Chamoli 246 472

Uttarakhand

Phone - 9456591271

Email: aagaasfederation@gmail.com.

Base Camp Office - 62- Canal Street, Kaulagarh, Dehradun -248001, Uttarakhand, India

Phone - 8126653475

© Aagaas Federation, Pipalkoti, Chamoli, Uttarakhand

bottom of page